Friday, July 5, 2019

Kabir Singh ने तोड़ा सलमान की Bharat और Vicky Kaushal की Uri The Surgikal Stirke का रिकॉर्ड

Kabir Singh ने तोड़ा सलमान की Bharat और Vicky Kaushal की Uri The Surgikal Stirke का रिकॉर्डhttps://bestinvestmentpropertyinindia.blogspot.com/



शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘कबीर सिंह’ ने पर्दे पर दो बड़ी फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने महज़ 13 दिन में 213 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है। और इसी के साथ फिल्म ने सलमान खान (Salman Khan) की ‘भारत’ (Bharat Box Office Collection) और विकी कौशल की ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ (Uri The Surgical Strike Box Office Collection) को पीछे छोड़ दिया है।
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श की मानें तो कबीर सिंह ने सिर्फ 13 दिन में 200 करोड़ रुपए कमा लिए, जबकि सलमान की ‘भारत’ ने 14 दिन में 200 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था और विकी की 'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक' ने 28 दिनों में 200 करोड़ का बिजनेस किया था। इस हिसाब से कबीर सिंह दोनों से आगे निकल गई है। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म इस वीकेंड तक 250 करोड़ का आंककबीर सिंह के पहले हफ्ते के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 134.42 करोड़ रुपए कमाए थे। वहीं दूसरे हफ्ते फिल्म ने 78.78 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। शाहिद कपूर की कबीर सिंह उनके करियर की अबतक की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई है।आकड़ा छू लेगी।

No comments:

Post a Comment