मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे आकाश की शादी इस समय सबसे ज्यादा चर्चा में हैं. आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. गुरुवार को आकाश-श्लोका की मेहंदी सेरेमनी हुई. शादी के लिए मुंबई में कई सेलिब्रिटी मेहमानों के जुटने की बात सामने आ रही है.
आकाश और श्लोका की शादी का फंक्शन तीन दिन तक चलेगा. दोनों की शादी का भव्य आयोजन मुंबई में ही है. आइए जानते हैं कब-कब कौन-कौन सी रस्में होंगी और अलग अलग जश्न के लिए क्या ड्रेस कोड रखा गया है?
GQ की एक रिपोर्ट के अनुसार, दोपहर 3.30 बजे ट्रिडेंट होटल से आकाश अंबानी की बारात निकलेगी और जियो वर्ल्ड सेंटर जाएगी. 6.30 बजे बारात का स्वागत किया जाएगा. रात 7.30 बजे सेरेमनी शुरू होगी. 8 बजे "हस्त मिलाप" की रस्म है. फिर डिनर फंक्शन होगा. इस दौरान सभी ट्रेडिशनल अटायर में दिखेंगे.
अगले दिन रविवार सुबह 10 बजे मंगल पर्व होगा. शाम 6.30 बजे वेडिंग सेलिब्रेशन होगा. इसके बाद डिनर आयोजित किया जाएगा. सेलिब्रेशन जियो वर्ल्ड सेंटर में होगा. फंक्शन में सभी फॉर्मल गेटअप में नजर आएंगे.
सोमवार 11 मार्च को मंगल आशीर्वाद समारोह होगा. शाम 7.30 बजे ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी है. साथ ही डिनर पार्टी भी होगी. रिसेप्शन भी जियो वर्ल्ड सेंटर में ही होगा. इस दौरान अटायर इंडियन फॉर्मल होगा.
बता दें कि आकाश औ श्लोका की शादी का कार्ड नीता और मुकेश अंबानी ने मुंबई में सिद्धिविनायक मंदिर जाकर सबसे पहले भगवान गणेश को चढ़ाया था. दोनों की शादी से पहले प्री-वेडिंग फेस्टिवीज स्विटरजलैंड में आयोजित की गई थी. इस पार्टी में तमाम बॉलीवुड सेलेब्स ने शिरकत की थी.
आकाश और श्लोका की सगाई पिछले साल जुलाई 2018 में सम्पन्न हुई थी. इनकी सगाई का सेलिब्रेशन काफी ग्रैंड था. दोनों की सगाई के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे.
आकाश और श्लोका की सगाई पिछले साल जुलाई 2018 में सम्पन्न हुई थी. इनकी सगाई का सेलिब्रेशन काफी ग्रैंड था. दोनों की सगाई के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे.
0 comments:
Post a Comment